यह सेंसर हमें बताता है कि हम अपने फ़ोन को किस डायरेक्शन में रखे है या फ़ोन को किस प्रकार पकड़े है।
जब हमारे फ़ोन को auto-rotate करने पर स्क्रीन automatic रोटेट होती है वो इसी सेंसर के कारण होती है।
Accelerometer sensor के उपयोग ↓
● वीडियो को landscape मोड में देख सकते है।
● कॉल आने पर फ़ोन को उल्टा रखने पर मोबाइल साइलेंट हो जाता है।
● यह सेंसर मोबाइल की स्क्रीन को 90 डिग्री तक rotate करता है।
Accelerometer सेंसर लगभग सभी फ़ोन में होता है।
Accelerometer सेंसर लगभग सभी फ़ोन में होता है।